बाढ़:मोकामा विधानसभा के बाहुबली विधायक अंनत सिंह 7 अक्टूबर को राजद प्रत्यशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार न्यायलय ने विधायक को चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है. कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद अनंत के समर्थकों ने जोर-शोर से नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है.
7 अक्टूबर को बाहुबली MLA अंनत सिंह RJD के टिकट पर दाखिल कर सकते हैं नामांकन - बिहार चुनाव 2020
7 अक्टूबर को राजद के टिकट पर मोकामा विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर से बहुबली विधायक अनंत सिंह नामांकन दाखिल कर सकते हैं. बता दें कि अनंत मोकामा सीट से दो बार जदयू और एक बार निर्दलिय तौर पर जीत चुके हैं.
'क्षेत्र की जानता अनंत के साथ'
नामांकन के बारे में जानकारी देते हुए विधायक अनंत सिंह के दर्जनों समर्थकों ने बाढ़ स्टेशन के पास स्थित कारगिल मार्केट के पास जश्न मनाया. विधायक के समर्थकों की माने तो न्यायालय ने अनंत सिंह को चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है. विधायक समर्थकों ने कहा कि 7 अक्टूबर को अनंत सिंह न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए बाढ़ अनुमंडल के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करेंगे. इस मौके पर बेढ़ना पश्चिमी पैक्स अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, सन्चु सिंह, रवि विद्यार्थी, चूहा सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
'छोटे सरकार' के नाम से इलाके में है मशहूर
बता दें कि बाहुबली विधायक अंनत इलाके में 'छोटे सरकार' के नाम से जाने जाते हैं. अनंत सिंह के खौफ और रसूख के किस्से पूरे बिहार में सुनने को मिलते रहते हैं. दबंग छवि वाले अनंत सिंह ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत एक दशक पहले जदयू विधायक के रूप में शुरू की थी. 2015 के विधानसभा चुनावों से पहले उन्होंने दो बार जदयू कोटे से सीट बरकरार रखी थी. इसके बाद नीतीश कुमार से मतभेद होने के बाद अनंत सिंह ने 2015 के विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जदयू के दिग्गज नेता नीरज कुमार को हराकर अपनी जीत पक्की की थी.