पटना:बिहार के पटना में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान दिल्ली कांग्रेस की विधायक अलका लांबा भी मौजूद रही. उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा सरकार और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. कहा कि अरविंद केजरीवाल का शराब घोटाला में जेल जाना तय है. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में भाजपा के पांव के नीचे से जमीन खिसक रही थी, लेकिन इसकी जानकारी ही नहीं थी. अलका ने बिहार के युवाओं को प्रोत्साहित करने का काम किया.
यह भी पढ़ेंःPatna High Court : नित्यानंद राय को उच्च न्यायालय से बड़ी राहत, निचली अदालत के आदेश पर फिलहाल रोक
सभी राज्यों में अपनी ताकत दिखाएगी कांग्रेसः राजधानी पटना में जगजीवन राम शोध संस्थान में युवा कांग्रेस का प्रशिक्षण आयोजन किया गया. अलका लांबा ने कहा कि देश में चुनाव होने वाले हैं. युवा कांग्रेस सभी राज्यों में अपनी ताकत दिखाएगी. हमारा मकसद बिहार युवाओं को उसकी बुनियाद से जोड़ने का था, जिसे हम करने में कामयाब रहे. हमारे जिलाध्यक्ष और राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष को यह जानकारी हथियार का काम करेगी. लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है. हम सब जानते हैं कि देश के किसान दिल्ली की दहलीज पर फिर पहुंच चुके हैं.
कांग्रेस की वापसी होगीःआज देश में बेरोजगारी, महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है. महंगाई ने सबकी जेब पर डाका डाली है. दिल्ली संसद में लड़ाई लड़ी जा रही है. राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे हैं. आने वाले समय में कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के चुनाव में हमें पूरा विश्वास है कि भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के पूरे कार्यकर्ता जमीन पर पार्टी संगठन को ताकत दिखाएंगे. इन प्रदेशों में कांग्रेस की वापसी होगी.
बिहार के लोगों के हर मुद्दे लड़ेगा महागठबंधनः देश की तानाशाह सरकार देश की चुनी हुई सरकारों को अलोकतांत्रिक तरीके से गिराने का काम कर रही है. वे मध्यप्रदेश में कामयाब हुए, लेकिन राजस्थान और दूसरी राज्यों में विफल रहे, लेकिन बिहार में बीजेपी की पांव की नीचे की जमीन खिसक रही थी, इसकी जानकारी नहीं थी. हम बिहार के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि महागठबंधन की सरकार बिहार के लोगों के हर मुद्दे पर उनका हक देगी.