पटना: मीठापुर सब्जी मंडी के थोक विक्रेता को अब बेऊर थाना अंतर्गत न्यू बाईपास स्थित 70 फीट के पास शिफ्ट किया गया (Mithapur vegetable market shifted to 70 fit area in Patna) है. सब्जी विक्रेताओं के हितों और सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को 70 फीट सब्जी मंडी का निरीक्षण किया. फीता काटकर नवनिर्मित सब्जी मंडी का उद्घाटन किया गया. गौरतलब है कि थोक विक्रेता संघ द्वारा न्यू बाईपास के 70 फीट के पास 36 कट्ठा जमीन किराया पर लिया गया है, जहां थोक विक्रेताओं द्वारा सब्जी मंडी का कार्य आज से सफल एवं सुचारू रूप से शुरू किया गया है. इसके लिए थोक विक्रेता संघ ने जिलाधिकारी की पहल एवं प्रेरणा को सराहनीय बताया.
यह भी पढ़ें- मुंगेर में जिला स्कूल के मैदान से हटाया गया सब्जी मंडी, बच्चों को अब खेलने में नहीं होगी परेशानी