पटना:राजधानी पटना के मीठापुर गया गुमटी के पास बन रहे आरओबी का काम लंबे समय से निर्माणाधीन (ROB Work Under Construction in Patna) है. गार्डर की डिजाइन का काम चेन्नई की एक निजी कंपनी को मिला (Guarder Design Work Alloted Company of Chennai) है. लंबे समय से गार्डर के डिजाइन नहीं हो पाने से इस आरओबी का निर्माण काम पूरा नहीं हो पा रहा था, लेकिन गार्डर की डिजाइन फाइनल हो जाने से बहुत जल्द काम शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- दूल्हा 50 बरस का और दुल्हन 30 की, साथ काम करते हुआ प्यार तो तोड़ दी जाति की दीवार
बता दें कि राजधानी पटना के मीठापुर के लोगों के साथ बाईपास, कंकड़बाग सचिवालय, पटना जंक्शन, यारपुर आर-ब्लॉक और गर्दनीबाग जाने वाले लोगों के लिए ये पुल लाइफ लाइन साबित होगा. गया गुमटी के पास रेल लाइन के ऊपर लगभग 35 मीटर गार्डर नहीं लगने से पिछले कई वर्षों से इस ओवरब्रिज का काम रुका हुआ था. गार्डर की डिजाइन फाइनल हो जाने से अनुमान लगाया जा रहा है कि 2022 में आरओबी का काम कंप्लीट हो जाएगा.