पटना: बिहार की राजधानी पटना में स्थित मीठापुर रेलवे फ्लाईओवर(Mithapur Railway Overbridge) का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. नगर विमानन मंत्रालय (रेल संरक्षा आयोग) के माध्यम से मुख्य अभियंता पूर्व मध्य रेलवे महेन्द्रु को पत्र लिखा गया है. जिसमें करबिगहिया फ्लाईओवर (Karbigahiya Flyover) के मीठापुर ओवरब्रिज का कार्य पटना-गया रेल मार्ग के ऊपर किया जाना है. नक्शा पर सहमति भी मिल गई है.
इसे भी पढ़ें:इस साल भी पूरा नहीं हो पाएगा मीठापुर आरओबी, गडर का डिजाइन नहीं हो रहा अप्रूव
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि निर्माण के संबंध में सभी सुरक्षात्मक पहलु पर विशेष ध्यान देने का निदेश है. इसके साथ ही निर्माण के समय यह ध्यान में रखा जाएगा कि ट्रेन के परिचालन में बाधा उत्पन्न न हो. सभी गार्डर का निर्माण रेलवे के मार्गदर्शिका के अनुरूप ही किया जाना है. पुल पर क्रैश बैरियर के निर्माण का भी सूझाव दिया गया है.