बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मीठापुर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू, इन इलाकों की दूरी हो जाएगी कम

मीठापुर रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 15 जनवरी से शुरू किया जाना है. इस फ्लाइओवर पर परिचालन से बेली रोड पर ट्रैफिक का भार कम होगा. जिससे आने-जाने वाले लोगों को सुविधा भी मिलेगी.

ओवरब्रिज का निर्माण कार्य
ओवरब्रिज का निर्माण कार्य

By

Published : Dec 17, 2021, 7:16 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में स्थित मीठापुर रेलवे फ्लाईओवर(Mithapur Railway Overbridge) का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. नगर विमानन मंत्रालय (रेल संरक्षा आयोग) के माध्यम से मुख्‍य अभियंता पूर्व मध्‍य रेलवे महेन्‍द्रु को पत्र लिखा गया है. जिसमें करबिगहिया फ्लाईओवर (Karbigahiya Flyover) के मीठापुर ओवरब्रिज का कार्य पटना-गया रेल मार्ग के ऊपर किया जाना है. नक्‍शा पर सहमति भी मिल गई है.

इसे भी पढ़ें:इस साल भी पूरा नहीं हो पाएगा मीठापुर आरओबी, गडर का डिजाइन नहीं हो रहा अप्रूव

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि निर्माण के संबंध में सभी सुरक्षात्‍मक पहलु पर विशेष ध्‍यान देने का निदेश है. इसके साथ ही निर्माण के समय यह ध्यान में रखा जाएगा कि ट्रेन के परिचालन में बाधा उत्‍पन्‍न न हो. सभी गार्डर का निर्माण रेलवे के मार्गदर्शिका के अनुरूप ही किया जाना है. पुल पर क्रैश बैरियर के निर्माण का भी सूझाव दिया गया है.

ये भी पढ़ें:मीठापुर आरओबी के गार्डर की डिजाइन फाइनल, चेन्नई की कंपनी को मिली जिम्मेदारी

कई वर्षों से लंबित परियोजना को अब शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा. इससे कंकड़बाग से आने-जाने वाले यात्री सीधे गर्दनीबाग, अनिसाबाद और खगौल जा सकेंगे. इस फ्लाइओवर पर परिचालन से बेली रोड पर ट्रैफिक भार कम होगा. इस कार्य को लेकर नितिन नवीन ने रेल मंत्रालय को धन्‍यवाद ज्ञापित किया है. इस संदर्भ में नितिन नवीन ने इरकॉन और रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक भी की. जिसमे इसके निर्माण एजेंसी इरकॉन ने पथ निर्माण मंत्री को विश्वास दिलाया है कि आगामी 15 जनवरी से इसका कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा. इसके साथ ही मध्य मई तक यह मीठापुर आर्म जनता को समर्पित कर देंगे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details