बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मीठापुर बस स्टैंड की हालत बदतर, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल - patna news

बारिश के कारण स्टैंड में पानी जमा हो गया है. यात्रियों की चहल-पहल के कारण कीचड़ ने हालत और भी बदतर कर दी है. बस स्टैंड से प्रतिदिन लगभग पूरे बिहार समेत अन्य राज्यों के लिए बसों का परिचालन होता है.

पटना
पटना

By

Published : Jul 10, 2020, 4:42 PM IST

पटना: राजधानी स्थित मीठापुर बस स्टैंड की हालत नारकीय हो चली है. लगातार हो रही बारिश के कारण स्टैंड में पानी जमा हो गया है. कीचड़ ने हालत और बदतर कर दी है. किचड़ के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल पटना के मीठापुर बस स्टैंड में दो गेट है. गेट नंबर 1 पर पहले से पानी जमा हुआ है. अब गेट नंबर 2 पर भी जलजमाव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

'सामान्य दिनों में भी रहता है जलजमाव'
बस चालक राजू यादव बताते हैं कि बारिश के कारण स्टैंड में पानी जमा हो गया है. यात्रियों की चहल-पहल के कारण कीचड़ ने हालत और बदतर कर दी है. बस स्टैंड से प्रतिदिन लगभग पूरे बिहार समेत अन्य राज्यों के लिए बसों का परिचालन होता है. बस स्टैंड में जलजमाव केवल बारिश के दिनों मे ही नहीं. बल्कि सामान्य दिनों में भी नाले का पानी जमा रहता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले बस स्टैंड सरकारी था. इस वजह से स्थिति थोड़ी बेहतर थी. लेकिन जह से बस स्टैंड प्राइवेट हुआ है स्थिति बदतर होते जा रही है. यहां सेवा के नाम पर पैसे लिए जा रहे थे. लेकिन कार्य कुछ नहीं हो रहा है.

सड़कों पर गड्ढे़
पटना नगर निगम के अंतर्गत आने वाले इस बस अड्डे पर लापरवाही के कारण बस अड्डा कीचड़मय और जहां-तहां कूड़े का ढेर बन कर रह गया है. स्टैंड के बाहर सड़कों पर भी इतने गड्ढे हैं कि बारिश होने पर कई जगह तालाब जैसे नजर आते हैं. लोग बस अड्डा के बाहर ही खड़े होकर बस का इंतजार करने को मजबूर दिखते हैं. बस ड्राइवर से लेकर कर्मी तक परेशान है. इन सब के बीच अतिक्रमण और इससे वसूली का खेल भी अलग चल रहा है. वसूली करने वाले लोग कौन हैं, यह कोई बताने को तैयार नहीं.

बस स्टैंड में जलजमाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details