पटना: राजधानी स्थित मीठापुर बस स्टैंड की हालत नारकीय हो चली है. लगातार हो रही बारिश के कारण स्टैंड में पानी जमा हो गया है. कीचड़ ने हालत और बदतर कर दी है. किचड़ के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल पटना के मीठापुर बस स्टैंड में दो गेट है. गेट नंबर 1 पर पहले से पानी जमा हुआ है. अब गेट नंबर 2 पर भी जलजमाव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
'सामान्य दिनों में भी रहता है जलजमाव'
बस चालक राजू यादव बताते हैं कि बारिश के कारण स्टैंड में पानी जमा हो गया है. यात्रियों की चहल-पहल के कारण कीचड़ ने हालत और बदतर कर दी है. बस स्टैंड से प्रतिदिन लगभग पूरे बिहार समेत अन्य राज्यों के लिए बसों का परिचालन होता है. बस स्टैंड में जलजमाव केवल बारिश के दिनों मे ही नहीं. बल्कि सामान्य दिनों में भी नाले का पानी जमा रहता है.