पटना: राजधानी पटनाके मेहंदीगंज थाना के रानीपुर मुरलीधर (Youth Missing From Mehndiganj) निवासी 25 वर्षीय मंतोष उर्फ छोटू 15 जनवरी की शाम से लापता था, जिसका शव पुलिस ने बाइपास थाना के (Missing Youth Dead Body Recovered In Patna) कर्मलीचक महुली स्थित नाले से बरामद किया है. युवक के शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
ये भी पढ़ें-लखीसराय: शौचालय निर्माण की टंकी खुदाई से मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि, 15 जनवरी को मंतोष कर्मलीचक स्थित फैक्ट्री के लिए निकला था लेकिन काफी देर तक घर वापस नहीं लौटा जिसके बाद उसके परिजनों ने थाने को सूचना दी. मामले की जांच में पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसमें पुलिस को सफलता मिली और (CCTV footage Of Missing youth In patna) लापता युवक को सीसीटीवी फुटेज में नाले में गिरते हुए देखा गया. जिसके बाद परिजनों ने भी सीसीटीवी फुटेज में युवक की पहचान की.