पटना: राजधानी के पटनासिटी के बाइपास थाना इलाके में बोरे में बंद एक युवक की लाश (Dead Body Recoverd In Patna) तालाब से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. शनिचरा मंदिर के पास स्थित तालाब से गोताखोर की मदद से लाश को बरामद किया गया है. शव की पहचान धवलपुरा निवासी 23 वर्षीय युवक अमन कुमार उर्फ बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. युवक 21 अगस्त के बाद से लापता था.
इसे भी पढ़ें :यूपी-बिहार STF की संयुक्त कार्रवाई में 2 अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़
जानकारी के मुताबिक बाइपास थाना क्षेत्र के बाहरी धबलपुरा निवासी 23 वर्षीय अमन उर्फ बिटटू पिछले 21 अगस्त को दोस्त के जन्मदिन में शामिल होने के लिए घर से बाहर निकला था. इधर बिटटू के घर नहीं पहुंचने से परिजनों में कोहराम मच गया. बाइपास थाना में रहस्मय ढंग से लापता का मामला दर्ज होने के बाबजूद पुलिस प्रशासन की ओर से कोई खास मदद नहीं मिली. आखिरकार थक हारकर परिजनों ने इधर-उधर खोजने की काफी कोशिश की लेकिन बिट्टू का पता नहीं चल सका.
वहीं पुलिस के रवैये से नाराज लोगों ने बाइपास एनएच-30 को घंटों जाम कर दिया. जाम की खबर मिलते ही हरकत में आई पुलिस जांच में जुटी. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की. जिनकी निशानदेही पर गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद अमन उर्फ बिटटू का शव तालाब से निकाला गया. बाइपास पुलिस के मुताबिक उसके युवक के दोस्तों ने ही हत्या कर बोरे में बंद कर तालाब में लाश फेंक दी थी. हांलाकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बाइपास पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें : इधर बेटी की चिता जलते ही बुझ गई मां की उम्मीद, उधर प्रेमी के साथ मौज-मस्ती में व्यस्त रही 'लाडली'