बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में पिछले 10 दिनों से लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पटना सिटी में युवक का शव (youth Dead body found in Patna city) मिला है. युवक पिछले 25 फरवरी से लापता था. शव मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना सिटी में लापता युवक का शव बरामद
पटना सिटी में लापता युवक का शव बरामद

By

Published : Mar 6, 2022, 3:54 PM IST

पटना:राजधानी के पटना सिटी इलाके में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव अगमकुआं थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी स्थित संप हाउस नाला से मिला है. जिस युवक का शव मिला है, वह पिछले 10 दिनों से लापता था. जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में की थी. लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

यह भी पढ़ें:तीन दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था युवक, शुक्रवार को पेड़ से लटका मिला शव

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 20 वर्षीय अविनिश कुमार के रूप में हुई है. वह बीते 25 फरवरी को ट्रांसपोर्ट नगर इलाके से रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी जब युवक का पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की. लेकिन पुलिस भी युवक को खोजने में नाकाम रही. इसको लेकर परिजनों ने पटना-मसौढ़ी मुख्य सड़क को जामकर प्रदर्शन भी किया. जिसके समर्थन में जाप अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव (Jap Supremo Pappu Yadav) भी आए थे.

इसी बीच युवक का शव मिलने के बाद से परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की असफलता और लापरवाही के कारण युवक की हत्या हो गई. यदि सही समय पर युवक को खोज लिया जाता तो शायद ऐसा नहीं होता. इधर, अगमकुआं थाना प्रभारी अभिजीत कुमार (SHO Abhijeet Kumar) का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:बिहटा में 2 दिनों से लापता व्यक्ति का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details