भिवाड़ी (अलवर):बिहार के एकमजदूर का राजस्थानकेभिवाड़ी के औद्योगिक एरिया में शव बरामदहुआ है. मजदूर का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. मृतक मजदूर उसी कंपनी में काम करता था. मजदूर 18 जून से वह घर से गायब था. फिलहाल, पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश कर रही थी.
यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुरः बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान 2 दोस्त डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
10 साल से कंपनी में कार्यरत था मजदूर
बता दें, बिहार निवासी मृतक अखिलेश यादव चोपानकी इलाके में स्थित TPS Infrastructure नामक कंपनी में करीब 10 साल से काम कर रहा था. घटना के बाद जब पुलिस ने गेट का रजिस्टर चेक किया. तो मृतक 18 जून को कंपनी के बाहर दिखाया गया. वहीं, बुधवार को शव मिलने से कंपनी विवादों में आ गई.
यह भी पढ़ें:मशरक: अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी और डीएसपी भिवाड़ी ने बारीकी से घटना की जांच की. साथ ही मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया. मृतक के चचेरे भाई अरुण ने बताया, 18 जून को ही मृतक को सैलरी मिली थी. घर नहीं आने पर चोपानकी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी.