पटना: गौरीचक के उसफा रोड स्थित एक ब्रिज के समीप एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव बरामद कर लिया है. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. मृतक की शिनाख्त रूदल विंद के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें:मुकेश सहनी के इस्तीफे की मांग पर अड़ा विपक्ष, बीजेपी विधायक ने कहा-पहली बार हुई है गलती
शव बरामद
उसफा रोड में कंसारी गांव से कुछ ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव देखा. धीरे-धीरे यह बात आसपास के क्षेत्रों में आग की तरह फैल गई. लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव के शरीर पर चोट के निशान थे. पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:CM से मुकेश सहनी ने मांगी माफी, बोले-दोबारा नहीं होगी गलती, विपक्ष बर्खास्तगी पर अड़ा
जांच में जुटी पुलिस
मृतक रूदल विंद बेलदारीटोला का रहने वाला था. वह मजदूर था. जो गुरुवार को अपने घर से निकला था. लेकिन वापस नहीं लौटा. मृतक के परिजनों के माध्यम से कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस छानबीन में जुटी है.-लालमुनि दुबे,एसएचओ