बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कुएं से लड़की की लाश बरामद, एक दिन पहले हुई थी गायब - कुएं से मिला किशोरी का शव

जिले में भलुआ गांव के एक कुएं से एक किशोरी का शव बरामद किया गया है. बताया जाता है कि लड़की एक दिन पहले से ही घर से गायब थी.

शव
शव

By

Published : Jun 22, 2021, 10:58 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना (Patna) मेंएक किशोरी का कुएं से शव बरामद किया गया है.बता दें कि यह शवजिले के दुल्हिन बाजार थाना (Dulhin Bazar Police Station In Patna) अंतर्गत भलुआ गांव के एक कुएं से बरामद किया गया है. खबर सुनते ही कुएं के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इसी बीच किसी ग्रामीण ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी.

इसे भी पढ़ें:अज्ञात महिला का शव कुएं से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

एक दिन पहले से गायब थी किशोरी
मृतका के चाचा राधेकान्त प्रसाद ने बताया कि उनकी भाई की बेटी एक दिन पहले से ही घर से गायब थी. इसकी सूचना लिखित तौर पर स्थानीय पुलिस को देने के बाद परिजन उसकी खोजबीन करने में जुट गए थे. वहीं मंगलवार को गांव के एक कुएं में शव देखा गया. जिसके बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:बांका: देवघर कॉलेज से अवकाश प्राप्त चपरासी का शव बरामद

'किशोरी की मौत है या आत्महत्या, इसका पता जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.'-अशोक कुमार, थानाध्यक्ष

'दुल्हिन बाजार थाने की पुलिस ने एक किशोरी के शव पोस्टमार्टम कराने के लिए लाई थी. शव भलुआ गांव की रीमा भारती की थी.पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दी गई है. मौत की वजह कुएं में डूबने से ही प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी.'-राकेश कुमार, चिकित्सक, अनुमंडल अस्पताल

28 मई को भी शव बरामद
बता दें कि बीते 28 मई को भी राजधानी से सटेमसौढ़ी थाना क्षेत्र के दिघमा बधार के एक कुएं से एक अज्ञात महिला का संदिग्ध हालत में शव बरामद किया गया था. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई थी. गांव वालों ने जैसे ही शव को कुएं में देखा तो तुरंत इस बात की सूचना मसौढ़ी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची मसौढ़ी पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर अपने कब्जे में लिया था. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details