पटना: जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के पीछे छोटी नहर में एक बच्ची का शव पाया गया. बताया जा रहा है कि बच्ची तीन दिनों से लापता थी. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना नौबतपुर थाना को दी. इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
नहर में मिला बच्ची का शव
जिले में शनिवार को नौबतपुर थाना के पीछे छोटी नहर में एक बच्ची की शव तैरते हुए पाया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं शव मिलने की जानकारी होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं मौके पर पहुंची नौबतपुर पुलिस ने शव को नहर से बरामद कर पहचान के लिए थाना लाया. इसके बाद मृतक बच्ची की पहचान नौबतपुर के निसरपुरा नहर पर रहने वाले अमरदीप चौधरी के 12 वर्षीय बच्ची राखी कुमारी के रूप में की गई है.