बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नहर में मिला 3 दिनों से लापता बच्ची का शव - पटना समाचार

जिले में लापता बच्ची का शव नहर में मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक बच्ची के परिजनों ने बताया कि बच्ची तीन दिनों से घर से लापता थी. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

missing girl dead body found in canal
नहर से बच्ची का मिला शव

By

Published : Aug 29, 2020, 1:24 PM IST

पटना: जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के पीछे छोटी नहर में एक बच्ची का शव पाया गया. बताया जा रहा है कि बच्ची तीन दिनों से लापता थी. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना नौबतपुर थाना को दी. इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

नहर में मिला बच्ची का शव
जिले में शनिवार को नौबतपुर थाना के पीछे छोटी नहर में एक बच्ची की शव तैरते हुए पाया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं शव मिलने की जानकारी होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं मौके पर पहुंची नौबतपुर पुलिस ने शव को नहर से बरामद कर पहचान के लिए थाना लाया. इसके बाद मृतक बच्ची की पहचान नौबतपुर के निसरपुरा नहर पर रहने वाले अमरदीप चौधरी के 12 वर्षीय बच्ची राखी कुमारी के रूप में की गई है.

तीन दिन से लापता
मृतक बच्ची की मां रीना देवी ने बताया की राखी तीन दिनों से घर से लापता थी. वहीं आज उसका शव नहर से बरामद किया गया है. इसके साथ ही मृतक बच्ची की मां ने बताया की बच्ची की दिमागी हालात ठीक नहीं थी. वह तीन दिन पहले बिना बताये घर से चली गई थी, जिसके बाद उसकी काफी खोजबीन भी की गई थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था.

जांच में जुटी पुलिस
नौबतपुर थानाअध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिला कि थाना के पीछे छोटी नहर में एक बच्ची का शव तैर रहा है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. इसकी सूचना परिजनों को दी गई, जिसके बाद परिजनों ने थाना में यूडी केस दर्ज करवाया और साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details