पटना: जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में आर्केस्ट्रा में काम करने आई छत्तीसगढ़ से दो बार बालाओं के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना को लेकर पीड़िता ने ऑर्केस्ट्रा संचालक को नामजद करते हुये थाने में लिखित शिकायत दी है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से आरोपित को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें -बहियार में बोरी में बंद मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ से दो लड़की ऑर्केस्ट्रा में काम करने नौबतपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव आयी थी. जहां ऑर्केस्ट्रा संचालक उससे जबरन देह व्यापार कराना चाहता था. लड़की ने जब यह करने से मना कर दिया तो रात में ऑर्केस्ट्रा संचालक ने शराब के नशे में धुत होकर अपने घर के कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया.
इसके बाद पीड़िता ने किसी तरह से इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लियाा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी के घर मे महफिल सजती थी और कई सफेदपोश और रसूखदार लोग भी जाते थे. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों के बीच कई तरह की चर्चा भी हो रही हैं.