पटना(दानापुर):राजधानी पटना में अपराध (Crime In Patna) की घटनाएं इन दिनों बढ़ गई है. पुलिस की सख्ती के बावजूद बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला दानापुर थाना इलाके के सैनिक चौक के पास का है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व सैनिक से तीन लाख रुपये छीनकर फरार हो गये. छीनतई की इस घटना में पूर्व सैनिक घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-पटना में लूट की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व सैनिक ऋषिदेव सिंह ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए मंगलवार को दानापुर स्थित एसबीआई मेन ब्रांच से तीन लाख रूपये निकासी कर बैग में रखाकर पैदल बस पड़ाव से ऑटो पर सवार होकर घर दाउदपुर जा रहे थे. इसी दौरान सेना क्षेत्र के आरा गोलंबर सैनिक चौक के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर ऑटो से नीचे गिरा दिया.
पीड़ित ने बताया कि नीचे गिरते ही बदमाशों ने तीन लाख रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. घटना के बाद काफी देर तक वहीं पर अचेत हालत में वह पड़े रहे. होश आने के बाद घटना की जानकारी वे स्थानीय पुलिस और परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पूर्व सैनिक शाहपुर थाने के दाउदपुर के रहने वाले हैं.