पटना:बिहार की राजधानी पटना (Patna) में अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है. बदमाशों ने खाजेकलां थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए. युवक को गंभीर हालत में एनएमसीएच (NMCH) में भर्ती कराया गया है. घटना पटनासिटी के मोगलपुरा स्थित चरखा स्कूल के पास की है.
ये भी पढ़ें-पटना: बिहटा में दवा व्यवसायी को मारी गोली, हालत गंभीर
दरअसल, गुरुवार की शाम को अपराधियों ने 38 वर्षीय गोलू यादव को गोली मार दी. हमले के बाद बदमाश मोके से फरार हो गए. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. जहां स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल युवक को इलाज के लिए एनएमसीएच (NMCH) में भर्ती कराया गया.
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने घायल युवक की पहचान लाला टोली निवासी गोलू यादव के रूप में की है. पीड़ित परिजनों की माने तो दो लोग गोलू यादव को घर से बुलाकर ले गए, जिसके बाद सूचना मिली कि गोलू को गोली मार दी गई है. फिलहाल, पीड़ित परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है. घायल गोलू यादव का इलाज एनएमसीएच में जारी है.
ये भी पढ़ें-पटना में 'बंदूकबाज' ने मचायी दहशत, पार्किंग की बात पर विवाद होते ही चला दी गोली
बता दें कि पटना में अपराध चरम पर है. इससे पहले पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोकनगर रोड नंबर 8बी में एक युवक ने गाड़ी पार्क करने के विवाद पर गोली चला दी थी. हाल ही में जेल से छूटे एक युवक अजय ने ये गोली चलायी थी. वहीं. एक अन्य मामले में बिहटा (Bihta) में दुकान बंद कर घर लौट रहे दवा दुकानदार को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी. घायल युवक की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के अजमेरी नगर निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई थी.