पटना(दुल्हिन बाजार):राजधानी में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. ताजा मामला दुल्हिन बाजार के पंसुही गांव का है. जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एर जेसीबी ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गए. बदमाशों ने साक्ष्य मिटाने के लिए शव को आहर में फेंक दिया.
राजधानी में अपराधी बेखौफ, दिनदहाड़े की JCB चालक की हत्या - पटना दुल्हिन बाजार
पटना में बदमाशओं ने जेसीबी चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने शव को आहर में फेंका और मौके से फरार हो गये.
स्थानीय ग्रामीणों ने शव को पानी में तैरता हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
परिजनों में मातम
मृतक की पहचान सिगोडी थाना क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी स्व बीरेंद्र गोस्वामी के 19 वर्षीय पुत्र दिलीप गोस्वामी की रूप में हुई है. मृतक के भाई लक्ष्मण गोस्वामी ने बताया कि दिलीप दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के पंसुही गांव के जेसीबी चलता था. जो 21 अक्टूबर को देर शाम दिलीप अपने घर से बकाया रुपया लाने जेसीबी मालिक के पास गया था. उन्होंने बताया कि उस दिन रात को घर वह नहीं लौटा और उसका मोबाइल स्विचऑफ बताने लगा. शुक्रवार की सुबह में जानकारी मिली कि पंसुही बधार में एक शव मिला है. उसके शरीर पर गोलियों के निशान है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है.