बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: लूटपाट के दौरान अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - विष्णुपुरा के समीप लूटपाट

जिले में एक व्यवसायी के साथ लूटपाट करने का मामला सामने आया है. अपराधियों ने विरोध करने पर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

gh
fnhf

By

Published : Nov 19, 2020, 1:18 PM IST

पटना:राजधानीमें अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग के विष्णुपुरा के समीप हथियारबंद लुटेरों ने व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया. इस घटना में घायल की पहचान बिहटा के पतसा निवासी हरिनारायण सिंह के 37 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है.

व्यवसायी से लूट
इस घटना में घायल मुकेश कुमार बिहटा-पतसा मुख्य मार्ग में उर्वरक का व्यवसायी है. मुकेश बुधवार की देर शाम दुकान से बिहटा के लिए जा रहा था. इस दौरान विष्णुपुरा के समीप पहुंचने पर लगभग 6 हथियारबंद अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर बाइक को रोकने का इशारा किया. बाइक के रुकते ही अपराधी चारों तरफ से युवक को घेरकर लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. इस दौरान एक गोली मुकेश के पैर में लग गई.

मौके से अपराधी हुए फरार
इस घटना के बाद आसपास जब तक लोग पहुंचते तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. वहीं आनन-फानन में लोगों ने घायल को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जंहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस
इस गोली कांड के संबंध में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि घायल युवक के दर्ज बयान पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करी जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details