पटना (दानापुर):बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव ने पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात की. दरअसल खगौल के जमालु्द्दीनचक में बीते रात जमीन विवाद में अपराधियों ने पिता सतेंद्र सिंह और पुत्र अभिजीत को गोली मार दी थी. जिसमें पिता सतेंद्र सिंह की मौत हो गयी थी और पुत्र अभिजीत जख्मी हो गए थे.
दानापुर: रामकृपाल यादव ने घायल से की मुलाकात, अपराधियों ने घर में घुसकर मारी थी गोली - पीड़ित परिवार से मिले रामकृपाल यादव
पटना में बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव ने घायल से अस्पताल में जाकर मुलाकात की. दरअसल, पटना में बेखौफ अपराधियों ने पिता सतेंद्र सिंह और पुत्र को घर में घुस कर गोली मार दी. इस हमले में पिता की मौत हो गई और पुत्र अस्पताल में भर्ती है.
घायल से मिले रामकृपाल यादव
सांसद रामकृपाल यादव ने सगुना मोड़ निजी अस्पताल में भर्ती जख्मी अभिजीत से मुलकात कर सांत्वना दी. उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस के वरीय अधिकारियों से अपराधियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है. सांसद ने इस घटना को दुखद बताया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद अपराधी हथियार के साथ मौके से फरार हो गए. घटना के बाद परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने सत्येन्द्र कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके बेटे को प्राथमिक उपचार किया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.