पटनाः बिहार के पटना में मसौढ़ी थाना क्षेत्र में दो लड़कियों के साथ कुछ लड़कों ने छेड़छाड़ की. जब इसका विरोध उन लड़कियों ने किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई. दोनों लड़कियां सगी बहने बताईं गईं हैं. ये घटना तह हुई जब दोनों पुस्तकालय में पढ़ने जा रही थीं, इसी दौरान बीच सड़क पर चार मनचले उन्हें परेशान करने लगे. बाद में उनके पीछे-पीछे पुस्तकालय तक पहुंच गए और वहां भी उन्होंने लड़कियों के साथ गाली-गलौज की.
ये भी पढ़ेंःमसौढ़ीः घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर चाकू से गोदा
महादलित परिवार से आती हैं दोनों लड़कियांः बताया जाता है कि दोनों सगी बहनों के साथ मारपीट भी की गई. ये लड़कियां महादलित परिवार से आती हैं जिनके साथ जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए अपहरण करने और जान मारने की धमकी दी गई. जब दोनों बहनों ने विरोध किया तो उन्हें पुस्तकालय में घुसकर भी अश्लील हरकत की गई. ये देख सभी पुस्तकालयकर्मी एकजुट कर हंगामा करने लगे तो मनचले भाग खड़े हुए.
4 मनचलों के खिलाफ मामला दर्ज :दोनों पीड़ित बहने मसौढ़ी थाना क्षेत्र की निवासी हैं, इस संदर्भ में पीड़ित परिवार ने मसौढ़ी थाने में 4 मनचलों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. एफआईआर में आलोक कुमार, उमाशंकर कुमार ,मोनू कुमार एवं अभिषेक कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना के बाद घर पर आकर भी आरोपियों द्वारा धमकी दी गई है, जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है.
'आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई' : वहीं, इस पूरे मामले में मसौढ़ी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने उन सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. इस घटना से मसौढ़ी में एक बार फिर दहशत का माहौल बन रहा है आए दिन बीच सड़क पर छेड़खानी की घटना से स्कूल जाने वाली और घर बाजार जाने वाली लड़कियों में भय का माहौल बनने लगा है.
"घटना के बारे में पता चला है, परिवार वालों ने मामला दर्ज कराया है, जांच की जा रही है. सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी"-संजय कुमार, थानाध्यक्ष, मसौढ़ी