दानापुर: अपराध की घटनाएं लॉकडाउन में भी अपने चरम पर हैं. ताजा मामला परसा बाजार थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां दबंगों ने शाहपुर गांव को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है. इसके बाद से पूरे गांव में भय का माहौल बना हुआ है.
दानापुर के शाहपुर गांव में दबंगों का कहर, घर छोड़कर भागे लोग - परसा बाजार थाना क्षेत्र
दानापुर परसा बाजार थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में दबंगों ने गुरुवार को जमकर उत्पात मचाया. लोग डर से घर छोड़ कर भाग गए हैं.
दबंगों ने मचाया उत्पात
जानकारी के अनुसार, शाहपुर मुसहरी में एक व्यक्ति की हत्या के बाद दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया है. महादलितों के घरों में तोड़फोड़ के साथ लूटपाट भी की. घर के सारे जेवरात और रुपये लूटकर चलते बने. यहां तक कि घर में रखे खाने के सामान को भी बर्बाद कर दिया.
घर छोड़ भागे लोग
सभी महादलित परिवार डर से अपने-अपने घरों को छोड़कर भागे और किसी तरह अपनी जान बचाई. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का मौहाल बना हुआ है. वहीं, इतनी बड़ी घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई नहीं हुई है. एक तरफ लोग कोरोना जैसे संक्रमण से जूझ रहे हैं. वहीं, दबंगों के खुलेआम अत्याचार और लूटपाट से लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए विवश हैं.