पटना: मसौढ़ी कोर्ट के अधिवक्ता मो. मेहर अनवर की नालन्दा के एकंगरसराय में अपने दोस्त अधिवक्ता राकेश के बेटे की बारात में शामिल होकर 5-6 लोगों के साथ वापस लौट रहे थे, तभी गांव से करीब दो किलोमीटर दूर बदमाशों ने घेरकर उनकी पिटाई कर दी. मारपीट में अधिवक्ता मेहर अनवर की मौत हो गयी और अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. अधिवक्ता मेहर अनवर की हत्या की खबर मिलते ही मसौढी से लेकर फूलवारी तक परिजनों में कोहराम मच गया.
पटना: शादी समारोह में छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने मार डाला - वकील ने डांटा
पटना के मसौढ़ी से एकंगरसराय बारात गयी थी. बारात में आये डांसरों से छेड़खानी करने वालों को वकील ने डांटा तो बदमाशों ने उन्हें घेरकर मौत के घाट उतार दिया.
घात लगाए बदमाशों ने की हत्या
जानकारी के अनुसार मृतक वकील मसौढ़ी व्यवहार न्यायालय में काम करते थे और फुलवारी शरीफ के रहमतगंज के रहने वाले थे. वह एक बारात में नालंदा गए हुए थे. शादी समारोह में युवक स्टेज पर चढ़ गए और डांसरों के साथ छेड़खानी करने लगे. जिसका विरोध वकील समेत कई लोगों ने किया था, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और उन युवकों को बारात में शामिल लोगों ने दो-चार थप्पड़ भी मार दिए. बदले की भावना से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने बारातियों पर हमला कर दिया और वकील की हत्या कर दी.
8 अज्ञात युवकों पर केस दर्ज
वहीं, अधिवक्ता मेहर अनवर की हत्या की खबर मिलते ही मसौढ़ी से लेकर फूलवारी तक परिजनों में कोहराम मच गया. फूलवारी में वकील के भाईयों ने उनको सुपुर्द-ए-खाक किया. सभी घायलों को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वकील के परिजनों ने 8 अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.