बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजद नेता आनंद भगत पर बदमाशों ने की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी पटना के मेंहदीगंज थाना क्षेत्र में राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद भगत के ऊपर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.

राजद नेता आनंद भगत
राजद नेता आनंद भगत

By

Published : Mar 14, 2021, 4:21 PM IST

पटनाः मेंहदीगंज थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान के पास बीती रातबाइक सवार अपराधियों ने राजद नेता आनंद भगत पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हालांकि राजद नेता इस घटना में बाल-बाल बच गये. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की तलाश में जुट गयी.

जांच में जुटी पुलिस
राजद नेता पर हुई फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की तलाश में जुटी है. बता दें कि राजद नेता आनंद भगत के दादा बलिराम भगत राजस्थान के राज्यपाल भी रह चुके हें. बताया जा रहा है कि वर्चस्व को लेकर बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. अपराधियों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता पर जानलेवा हमला

अपराधी बेलगाम हो गए हैं
वहीं, राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद भगत ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि नेता के घर पर ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दे रहे हैं. इस घटना से हमारा पूरा परिवार दहशत में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details