पटना: पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति बागीचा में स्थितदुर्गा लाइब्रेरी पर बमबाजी (Bombing on Durga Library) की घटना सामने आई है. बीती रात बुधवार को आपसी रंजिश में दर्जनो अपराधियों ने लाइब्रेरी के पास जमकर बमबाजी के साथ कई राउंड गोलियां भी चलाई है. घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. वहीं सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाना की पुलिस घटनस्थल पर पहुंच गई. घटना में लाइब्रेरी की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है.
पढ़ें-पटना में बमबाजी, लस्सी दुकानदार ने रंगदारी देने से किया मना तो की मारपीट और गोलीबारी
पुलिस पर भड़के लोग: घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन के खिलाफ का स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी करने के साथ अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग की. वहीं पूरे मामले को देखते हुए छात्रो ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्रसाशन की लापरवाही से अपराधियो का हौसला बुलंद हुआ है और उन्होंने ऐसी घटना को अंजाम दिया है. फिलाहाल इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का महौल है.
सीसीटीवी में कैद बदमाश:बता दें कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति बागीचा के दुर्गा लाइब्रेरी के पास आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें दर्जनों अपराधियों ने बमबाजी कर इलाके में दहशत फैलाई है. मामले की जांच कर रही पुलिस सीसीटीवी कैमरे की तलाशी ले रही है जिसमें बदमाशों के चहरे कैद हैं. सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों के सहारे पुलिस आगे की जांच कर रही है. वहीं इस घटना में किसी के भी हताहत होने खबर नहीं है.