बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Amazon के डिलीवरी बॉय को रॉड से मारकर किया घायल, नकदी और पार्सल छीना - पटना में डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट

पटना जिले के खगड़ी रोड स्थित कोलेश्वरी अपार्टमेंट (Koleshwari Apartment) में डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट कर 8 हजार रुपये और 21 पीस पार्सल छीन लिये गये हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मारपीट
मारपीट

By

Published : Jun 30, 2021, 9:51 PM IST

पटना:बिहार के पटना (Patna) जिले में एक डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट और छिनतई की घटना सामने आई है. डिलीवरी बॉय खगड़ी रोड स्थित कोलश्वरी अपार्टमेंट में पार्सल देने गया था. जहां तीन युवकों ने रॉड से मारकर उसे जख्मी कर दिया.

इसे भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय को लूटने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कैश भी बरामद

रॉड से मारकर घायल
मामलादानापुर थाना (Danapur Police Station In Patna) क्षेत्र के खगड़ी रोड स्थित कोलेश्वरी अपार्टमेंट का है. डिलीवरी बॉय इंद्रजीत ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 10 बजे खगड़ी रोड स्थित कोलश्वरी अपार्टमेंट (Koleshwari Apartment) में पार्सल देने गया था. अपनी बाइक को पार्किंग के बगल में खड़ा कर दिया था. जब पार्सल देकर बाइक से गेट पर पहुंचा तो अपार्टमेंट के रोशन कुमार समेत तीन अन्य युवकों ने रॉड से मारकर उसे जख्मी कर दिया. साथ ही पॉकेट से आठ हजार रुपये नगदी और 21 पीस पार्सल छीन लिये.

ये भी पढ़ें:कैमूरः 35 बोतल शराब के साथ डिलीवरी बॉय गिरफ्तार

जान से मारने की धमकी
डिलीवरी बॉय ने बताया कि पार्सल की कीमत करीब 20 हजार रुपये है. डिलीवरी बॉय को फोन कर जान मारने की धमकी दी जा रही है. जख्मी इंद्रजीत कुमार ने स्थानीय थाना में अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या-1 के रोशन कुमार समेत तीन लोगों के खिलाफ मारपीट और छिनतई का मामला दर्ज कराया है.

'अमेजन डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट की घटना की जानकारी मिली है. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. सीसीटीवी के आधार पर आपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.'-अजीत कुमार साहा, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details