पटना:मसौढ़ी थाना क्षेत्र में बारात जा रहे एक परिवार के साथ लफंगों ने मारपीट की. इस घटना में मोंटी कुमार नाम का व्यक्ति घायल हो गया. साथ ही स्कॉर्पियो का शीशा भी तोड़ा गया. पीड़ित परिवार ने थाने में नामजद शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: 'कोरोना से सफाई कर्मी की होगी मौत तो आश्रित को मिलेगा 10 लाख रुपये मुआवजा'
रिश्तेदार की शादी पहुंचा था परिवार
बसुहार निवासी मोंटी कुमार अपने परिवार के साथ रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए मसौढ़ी थाना के अकौना गांव आये थे. अकौना से अपने परिवार के साथ शाम 8 बजे बारात जाने के लिए अपनी स्कॉर्पियो से निकले. नादवां स्टेशन से कुछ दूर पहले ही पहुंचे थे कि 5 से 6 की संख्या में लफंगों ने उनकी गाड़ी को रुकने का इशारा किया. गाड़ी नहीं रुकी.
लफंगों ने मारपीट कर मोंटू सिंह को किया घायल
लफंगों ने गाड़ी का पीछा करते रोका और अपशब्द कहने लगे. उसके बाद मोंटू सिंह के साथ मारपीट की. जिसमें वह घायल हो गया. उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ा गया. महिलाओं के शोर मचाने से स्थानीय लोग इक्ट्ठे हो गए और बदमाश मौके से फरार हो गए.
पुलिस जांच में जुटी
मसौढ़ी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार का कहना है कि मामले में लिखित शिकायत पीड़ित पक्ष के द्वारा मिली है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.