बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: 'लड़की को मैसेज करता है..' बोलकर बदमाशों ने जमकर की CSP संचालक की धुनाई - etv bharat

पटना में बदमाशों की गुंडागर्दी (Hooliganism of Goons in Patna) सामने आई है. बदमाशों ने सीएसपी संचालक से जमकर मारपीट की. बदमाशों की गुंडागर्दी का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. पढ़ें ये रिपोर्ट..

पटना में सीएसपी संचालक से मारपीट
पटना में सीएसपी संचालक से मारपीट

By

Published : Feb 8, 2022, 5:41 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना में सीएसपी संचालक से मारपीट (Miscreants beat up CSP operator in Patna) का वीडियो सामने आया है. बदमाशों ने सीएसपी संचालक की दुकान में घुसकर जमकर गुंडागर्दी की. बदमाशों की ये गुंडई वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पूरा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके का है. जहां सोमवार की रात कुछ बदमाशों ने लोहानीपुर इलाके में सीएसपी संचालक की दुकान पहुंचकर जमकर गुंडई की. कुछ बदमाशों ने अपने चेहरे को गमछे से छिपा रखा था. बदमाशों की आवाज भी सीसीटीवी में कैद हुई है.

ये भी पढ़ें-पटना: जमीन विवाद को लेकर मारपीट में वृद्ध की मौत, 11 लोगों पर मामला दर्ज

सीसीटीवी फुटेज में बदमाश युवक से कह रहे हैं कि वो एक लड़की को मैसेज करता है, जिस पर कैफे चलाने वाले युवक ने कहा कि अगर आपके पास कोई स्क्रीनशॉट्स है तो दिखाइए. इस दौरान दुकान में मौजूद युवक बदमाशों से कहता है कि वह अपने बड़े भाई को कॉल कर रहा है. इतने पर बदमाश सीएसपी संचालक को जबरन काउंटर के अंदर से बाहर निकालकर उसकी जमकर धुनाई करते हैं. इतना ही नहीं दूसरा बदमाश काउंटर पर रखे कम्प्यूटर को उठाकर सीधे जमीन पर पटक देता है और दुकान में जमकर तोड़फोड़ शुरू कर देता है.

सीएसपी संचालक की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की सारी करतूत कैद हो गई है. सीएसपी संचालक का नाम सुमित है. बदमाशों की पिटाई से घायल सुमित ने बताया कि उसे काफी चोट आई है. वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी जेब और दुकान के गल्ले में रखे करीब 50 हजार से अधिक रुपए बदमाशों ने लूट लिए हैं. जिन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है, उसमें से कुछ लोगों को पीड़ित पहचानता भी है. हालांकि, पीड़ित युवक ने बताया कि पूरे मामले को लेकर उसने थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश भी शुरू कर दी है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details