बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: देसी कट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार, पूजा के नाम पर कर रहे थे जबरन वसूली - बिहार पुलिस

दानापुर में पुलिस ने लक्ष्मी पूजा के नाम पर जबरन चंदा वसूलने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से देसी कट्टा बरामद हुआ है.

दानापुर
दानापुर

By

Published : Nov 15, 2020, 10:46 PM IST

पटना(दानापुर):पर्व-त्योहार को लेकर पुलिस सतर्क नजर आ रही है. इस क्रम में दानापुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सदर बाजार से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद की. जानकारी के मुताबिक ये दोनों लक्ष्मी पूजा के नाम पर लोगों से जबरन चंदा वसूली करते छे.

बदमाशों के पास से पुलिस को देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुई. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में लिया है. फिलहाल, दोनों युवक से पूछताछ की जा रही है.

खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास
बता दें कि दोनों युवक की पहचान दानापुर निवासी संतोष कुमार और रितेश कुमार दानापुर के रूप में हुई है. पुलिस इनका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है. यह कार्रवाई दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार शाहा के नेतृत्व में की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details