बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के घर चोरी करने वाले गिरफ्तार - jagannath mishra house

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के द्वारका स्थित घर में 54 लाख रुपये और जेवरात चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

miscreants arrested
चोरी करने वाले गिरफ्तार

By

Published : Nov 28, 2019, 11:23 PM IST

नोएडा/पटना:नोएडा पुलिस ने एक ऐसे तीन चोर के गिरोह को पकड़ा है जिसने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के द्वारका स्थित घर में 54 लाख रुपये और जेवरात चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था.

पकड़े गए बदमाश दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा और आसपास के इलाकों में भी कई लूट और चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है. साथ ही इन्होंने नोएडा सेक्टर 58 स्थित सेक्टर 62 डी पार्क के पास बने फ्लैटों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस
इनके पास से पुलिस ने 15 लाख रुपए और चोरी किए हुए जेवरात बरामद किए है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त हरीप्रकाश, हरीश उर्फ मुकेश, मोहन वर्ना है. जिसमें मोहन वार्ना पेशे से सुनार है जोकि 25 हजार प्रति ग्राम के हिसाब से आभूषण खरीदता था. वहीं हरी प्रकाश और हरीश पेशे से अपराधी है जिनपर हत्या, लूट, डकैती जैसे कई मुकद्दमों में वांछित था. साथ ही फरार अभियुक्त एजाज, पूरन और प्रिंस की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार तलाशी कर रही है.

आरोपी एवं पुलिस का बयान.

पुलिस की गिरफ्त में आए तीनो अभियुक्त बड़े ही शातिर किस्म के चोर और लूटेरे है. बता दें कि दिल्ली के द्वारका सेक्टर 04 में बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा के घर बीते 20 नवंबर को चोरी की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही नोएडा में भी इन्होने कई फ्लैटों में चोरी की है. दिल्ली में की गई चोरी में इन्होने 54 लाख रुपए की नगदी के साथ आभूषण चोरी किये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details