पटना:दुर्गा पूजा का चंदा मांगने के विवाद को लेकर राजधानी के कदमकुआं थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने फायरिंग कर दी. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों की तत्परता के कारण फायरिंग कर भाग रहे अपराधी को घटनास्थल से पकड़ लिया गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब अपराधी की तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
पटना: दुर्गा पूजा का चंदा नहीं दिया तो अपराधियों ने चला दी गोली - patna durga puja donations news
राजधानी में दुर्गा पूजा का चंदा नहीं देने पर गोलीबारी की घटना सामने आई है. सोमवार को चंदा के पैसे नहीं मिलने पर अगमकुंआ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी.
चंदा नहीं देने पर की फायरिंग
सोमवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चितवारा बुल्लेचक के रहने वाले बबलू ने मुसल्लमपुर निवासी दिनेश यादव से चंदे की मांग की थी. जब उसने पूजा का चंदा देने से इनकार किया तो इससे भड़के बबलू ने उसके घर के बाहर फायरिंग शुरू कर दी. मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़ाकर बबलू को दबोचा लिया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
अपराधी छवि का है बबलू
फिलहाल, पुलिस हिरासत में पहुंचे बबलू ने बताया है कि वह वार्ड संख्या 48 के पार्षद पति प्रदीप के यहां काम करता है. बता दें कि बबलू कुछ दिन पहले हुए पटेल छात्रावास विवाद में जेल भी जा चुका है, फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी बबलू के अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है.