पटना के मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में लफंगों ने महिला के साथ की बदसलूकी - पुलिस पर लापरवाही
घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले की जांच में लापरवाही कर रही है.
![पटना के मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में लफंगों ने महिला के साथ की बदसलूकी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4149761-thumbnail-3x2-pp.jpg)
breaking news
पटना: जिले के मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में एक महिला के साथ बदमाशों ने बदसलूकी की है. महिला परिवार के साथ मौर्यालोक आई थी. घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले की जांच में लापरवाही कर रही है.
- मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में एक महिला से लफंगो ने की बदसलूकी
- गोलगप्पा खाने के दौरान महिला से लफंगों ने बदसलूकी की
- युवती के शोर मचाने पर भी नहीं पहुंची पुलिस
- लफंगों से अकेली महिला की हो गई तनातनी
- परिवार के साथ मौर्यालोक आई थी महिला
- पुलिस पर लापरवाही का आरोप
- बगल में कोतवाली थाना होने पर भी नहीं पहुंची पुलिस