पटना:आरजेडी नेता मीसा भारती श्रीनगर में शहीद जवान भवन सिंह पार्थिव शरीर श्रद्धांजली देने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी जब उन्हें मिली की शहीद जवान उनके क्षेत्र का है तो उनके अंतिम दर्शन के लिए वो पहुंची. इस दुख के घड़ी में वो उनके परिवार के साथ हैं.
दुख के घड़ी में परिवार के साथ
मीसा भारती ने कहा कि देश के जवान अपनी जान हथेली पर रख कर सबकी रक्षा करते हैं. ऐसे दुख के घड़ी में वो उनके साथ हैं और यह उनका फर्ज है. इस दौरान उन्होंने जवान के भाई से बातचीत की और अपनी संवेदना भी प्रकट की.