बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहीद भवन सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, एयरपोर्ट पर मीसा भारती ने दी श्रद्धांजलि - misa bharti

श्रीनगर में शहीद जवान भवन सिंह को मीसा भारती ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में वो शहीद के परिवार के साथ हैं.

मीसा भारती ने शहीद भवन सिंह को दी श्रद्धांजली

By

Published : Apr 14, 2019, 12:12 AM IST

पटना:आरजेडी नेता मीसा भारती श्रीनगर में शहीद जवान भवन सिंह पार्थिव शरीर श्रद्धांजली देने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी जब उन्हें मिली की शहीद जवान उनके क्षेत्र का है तो उनके अंतिम दर्शन के लिए वो पहुंची. इस दुख के घड़ी में वो उनके परिवार के साथ हैं.

मीसा भारती ने शहीद भवन सिंह को दी श्रद्धांजली

दुख के घड़ी में परिवार के साथ
मीसा भारती ने कहा कि देश के जवान अपनी जान हथेली पर रख कर सबकी रक्षा करते हैं. ऐसे दुख के घड़ी में वो उनके साथ हैं और यह उनका फर्ज है. इस दौरान उन्होंने जवान के भाई से बातचीत की और अपनी संवेदना भी प्रकट की.

परिजनों से करेंगी मुलाकात
मीसा भारती ने बताया कि वह जवान के परिवार से मिलने उनके घर भी जाएंगी. वहां जाकर वो उनके परिजनों से मुलाकात करेंगी. साथ ही हर संभव उनकी मदद करेंगी.

पटना का रहने वाला था जवान
बता दें कि जवान भवन सिंह पटना के सीगोरी पंचायत के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले थे. उनकी श्रीनगर मौत के एक अस्पताल में बीमारी से इलाज के दौरान हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details