पटना: लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए आरजेडी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 40 चेहरों को जगह दी गई है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि स्टार प्रचारकों की सूची में लालू यादव की बड़ी बेटी और राज्य सभा सांसद मीसा भारती को ही जगह नहीं मिली है.
स्टार प्रचारकों की सूची में तेजस्वी यादव, उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ-साथ उनके भाई और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव का नाम शामिल है. लेकिन मीसा भारती और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं है.
पार्टी के स्टार प्रचारकों के नाम
राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानन्द तिवारी, मंगनी लाल मंडल, अब्दुल बारी सिद्दीकी, कांति सिंह, एम ए ए फातमी, रामचंद्र पूर्वे, कमरे आलम, मनोज झा, जयप्रकाश नारायण यादव, अवध बिहारी चौधरी, आलोक मेहता, भोला यादव, अशोक सिंह, तनवीर हसन, सर्वजीत, श्री नारायण यादव, बुलो मंडल, कारी सोहेब, अशफाक करीम, सुरेन्द्र यादव, समता देवी, आभा लता, भाई वीरेंद्र, मुनेश्वर चौधरी, रामबली चंद्रवंशी, अनीता देवी, ललित कुमार यादव, सुरेश पासवान, अब्दुल गफ्फूर, राजेंद्र कुमार, अरविन्द सहनी, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, परवीज सलीम, अनिल कुमार साधु, जाहिद अंसारी
बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में आरजेडी महागठबंधन में सबसे ज्यादा 20 सीटों पर चुनाव लड़ रहीहै. बिहार में 7 चरणों में चुनाव होंगे. जिनमें 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होगा. मतों की गिनती 23 मई को होगी.