बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पाटलिपुत्र से राजद उम्मीदवार बनने पर मीसा भारती ने जताई खुशी, मां राबड़ी से मिलने पहुंची

राजद ने मीसा भारती को पाटलिपुत्र से प्रत्याशी बनाया है. इसके लिए उन्होंने पार्टी के प्रति आभार प्रकट किया और अपनी खुशी जताई है.

मीसा भारती

By

Published : Mar 31, 2019, 5:00 PM IST

पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद राजद की राज्यसभा सांसद मीसा भारती राबड़ी आवास पर अपनी मां से मिलने पहुंचीं. राबड़ी देवी से मिलने के बाद राबड़ी आवास से बाहर निकलते हुए मीसा भारती ने उम्मीदवार बनाए जाने पर खुशी जताई. मीसा भारती ने कहा कि वह पाटलिपुत्र से उम्मीदवार बनाए जाने के लिए पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करतीहैं.

इस दौरान उन्होंने गिरिराज सिंह पर चुटकी ली.मंजू वर्मा का गिरिराज सिंह के साथ मंच साझा करने पर उन्होंने कहा बिहार की जनता सब देख रही है. वहीं अश्विनी चौबे द्वारा एसडीएम से अभद्र व्यवहारको लेकर मीसा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप करनाचाहिए.क्योंकि यह लोग किसी की नहीं सुनते हैं.

मीसा भारती

गिरिराज सिंह के साथ बेगूसराय में कार्यक्रम के दौरान जदयू के पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के साथ मंच साझा करने पर मीसा भारती ने कहा है कि जनता सब देख रही है और जनता ही उन्हें जवाब देगी, क्योंकि गिरिराज सिंह सिर्फ आरोप लगाते हैं, ऐसे मेंउनके साथ बेल पर बाहर निकली पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के साथ गिरिराज सिंह का मंच साझा करना. अब विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा भी मिल गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details