पटना: पाटलिपुत्र से आरजेडी उम्मीदवार और लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कुछ दिनों में प्रधानमंत्री गली-गली प्रचार करेंगे. क्योंकि जिस तरह से मुजफ्फरपुर में एक परिवार के ऊपर उन्होंने डेढ़ घंटे तक प्रवचन दिया है, इससे तो यही लग रहा है.
पीएम मोदी पर मीसा ने ली चुटकी, बोलीं- अब गली-गली में प्रचार करेंगे पीएम मोदी - lok sabha election
चुनाव प्रचार के लिए मीसा ने पाटलिपुत्र क्षेत्र में निकलने से पहले पत्रकारों से बातचीत की. यहां उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद सारे चौकीदार घर बैठ जाएंगे.
मीसा ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पीएम मोदी गली-गली प्रचार करते नजर आएंगे. इसके अलावा उन्होंने जेडीयू पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जदयू नेताओं के तरफ से महिलाओं को सम्मान नहीं दिया जा रहा है, बल्कि महिलाओं पर आरोप लगाए जाते हैं.
बता दें कि चुनाव प्रचार के लिए मीसा ने पाटलिपुत्र क्षेत्र में निकलने से पहले पत्रकारों से बातचीत की. यहां उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद सारे चौकीदार घर बैठ जाएंगे. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार की 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी.