बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर अव्यवस्था का आलम, कोहरे की वजह से लेट उड़ान के कारण बढ़ रही यात्रियों की संख्या - flight delay from patna airport

पटना एयरपोर्ट से कोरोना संक्रमण काल से ही देश के विभिन्न शहरों के लिए विमान का परिचालन किया जा रहा है. फिलहाल पटना एयरपोर्ट से 44 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है. कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमान लेट हो रहा है और यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती चली जा रही है.

No arrangements at Patna Airport
No arrangements at Patna Airport

By

Published : Dec 11, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 4:21 PM IST

पटना: कोहरे के कारण विमान लेट उडान भर रहे हैं, जिसके कारण पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. फिलहाल पटना एयरपोर्ट से 44 जोड़ी विमानों का परिचालन पटना एयरपोर्ट से किया जा रहा है.

कोहरे के कारण विमान लेट

कोहरे के कारण विमान लेट
पटना एयरपोर्ट पर जन सुविधा का घोर अभाव दिख रहा है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी एयरपोर्ट परिसर में नाम मात्रा के लिए कुछ कुर्सियां लगा रखी है. जो यात्रियों के लिए पर्याप्त नहीं है. एयरपोर्ट परिसर के बाहरी भाग में यूरिनल या पीने के शुद्ध पानी की भी कोई व्यवस्था नही है, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत होती है.

कोहरे के कारण विमान लेट

एयरपोर्ट पर बढ़ रही है यात्रियों की संख्या
पटना एयरपोर्ट पर मुज़फ़्फ़रपुर से आये यात्री दीपक प्रसाद का कहना है कि यहां से फ्लाइट की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन एयरपोर्ट पर घोर असुविधा है. अंदर जाने के लिए भी कम गेट होने के कारण धक्कामुक्की की स्थिति बनी रहती है. इसको लेकर पटना एयरपोर्ट के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज करते नजर आते हैं लेकिन जरूरत है कि पटना एयरपोर्ट पर जन सुविधा को लेकर ध्यान दिया जाय, जिससे यात्रियों को असुविधा ना हो.

Last Updated : Dec 15, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details