पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. फिर भी राजधानी में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. पटना में इन दिनों मिर्ची पाउडर गैंग सक्रिय हो गए हैं जो आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटनासिटी खाजेकलां थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने दिव्यांग युवक की आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर मोबाइल छीन लिया.
पटना में मिर्ची गैंग अभी भी एक्टिव, युवक से छीना मोबाइल - खाजेकलां थाना
जल्ला गली इलाके में बदमाशों ने युवक वीरेंद्र कुमार की आंख में मिर्च का पाउडर डालकर उससे मोबाइल छीन लिया. इस घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
मोबाइल छीनकर फरार हुए अपराधी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवक वीरेंद्र कुमार मोबाइल पर बात करते दवा लेकर अपने घर जा रहा था. तभी जल्ला गली इलाके में बदमाशों ने उसकी आंख में मिर्च का पाउडर डालकर मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए.
पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान
वीरेंद्र कुमार ने घटना की शिकायत खाजेकलां थाना में की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि इन दिनों राजधानी में अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. मिर्ची गैंग वाली घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रही है.