पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ गए हैं. निर्वाचन आयोग ने तीन चरणों में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. कुछ विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इसी कड़ी में मसौढी विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं ने अपनी राय बताई. मतदाताओं ने कहा कि मुस्लिम वोटर समुदाय नहीं विकास के नाम पर वोट करेंगे.
'जागरूक हुए वोटर'
मतदाताओं ने कहा की चुनाव में नेताओं को लगता है कि मुस्लिम समुदाय वोट बैंक है, लेकिन उनका यह सोचना गलत है. उन्होंने कहा कि जमाना बदल गया है अब हर वोटर जागरूक हो चुका है. संप्रदाय के लोग अब विकास के नाम पर ही वोट करेंगे चाहे फिर वो नेता किसी भी दल के हो.