पटना:रजमान के पाक महीने में चारों तरफ रोजा का आयोजन हो रहा है. राजधानी पटना में भी रोजा इफ्तार पार्टी के कई कार्यक्रम हो रहे हैं. जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल होकर एकसाथ इफ्तार करके नमाज अदा करते है. इस कड़ी में रविवार को मोहम्मद खालिद की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया .इस मौके पर अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान (Minority Minister Zama Khan), राजद नेता श्याम रजक (RJD Leader Shayam Razak) सहित कई गणमान्य लोग दावत ए इफ्तार में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें:राजद की इफ्तार पार्टी में पहुंचे नीतीश, सियासत हुई तेज
आसपी सौहार्द का पर्व:इस अवसर पर अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान ने कहा कि रमजान का पाक महीना है और ऐसे में हम सभी लोगों को एकजुट होकर आपसी सौहार्द के साथ इस पर्व को मनाना है. वहीं इस मौके पर मोहम्मद खालिद ने कहा कि रमजान का पाक महीना है और ऐसे में आज रमजान का दावते इफ्तार का आयोजन किया गया था. जिसमें अल्पसंख्यक मंत्री के साथ कई लोगों ने हिस्सा लिया.