पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक मासूम के साथ दुष्कर्म (minor molested in Patna ) की घटना को अंजाम दिया गया. रिश्ते में बच्ची के मामा ने ही इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. यह घटना पटना के रूपशपुर इलाका का है. जहां रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक दरिंदे ने अपनी 6 वर्षीय भांजी को हवस का शिकार बनाया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र की है. पीड़िता की मां ने अपने भाई विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ेंःCrime In Patna: फिर से शर्मसार हुई राजधानी, नबालिग संग अधेड़ ने किया दुष्कर्म
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारः पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि दूर के रिश्ते में मामा ने भांजी के साथ दुष्कर्म कर रिश्ते को कलंकित कर दिया है. पीड़िता की मां ने बताया है कि सुबह में मेरे पति मार्बल का काम करने के लिए चल गये थे और दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बाथरूम में स्नान कर रही थी. इसी दौरान कमरे से बच्ची की चिल्लाने की आवाज सुनकर जब कमरे में गयी तो बच्ची रो रही थी. बच्ची ने कहा कि मामा ने गंदा काम किया है.
आरोपी दूर के रिश्ते में लगता था पीड़िता का मामाः महिला ने बताया कि इस दौरान नीरज मुझे धक्का देकर फरार हो गया. घटना की सूचना अपनी पति को दी. पति के आने के बाद बच्ची को लेकर थाने पहुंची. उन्होंने बताया कि बांका जिले के बौंसी थाना के रहने वाले दूर के रिश्ते में भाई ने मेरी छह वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है. वहीं रुपशपुर थानाध्यक्ष डाॅ रामानुज राम ने बताया कि पीड़िता की मां के बयान पर पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
"पीड़िता की मां के बयान पर पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है".- डॉ रामानुज राम, रूपशपुर थाना अध्यक्ष