पटना:राजधानी के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बच्ची ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को बताया और एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है.
आरोपी युवक का नाम नरेंद्र कुमार उर्फ रोहित बताया जा रहा है. परिजनों का कहना है कि बच्ची पड़ोस के अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. तभी युवक ने बच्ची को खेलने के लिए बुलाया और वारदात को अंजाम दिया. बच्ची ने घर लौटकर परिजनों को पूरी बात बताई. जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया.