बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर में एक नाबालिग की हत्या, शव को गंगा किनारे फेंका - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में गंगा किनारे एक लड़के का पुलिस को क्षत-विक्षत हालत में शव मिला (Dead body of minor found at Ganga Ghat in Patna ) है. युवक की शिनाख्त दानापुर के इमलीतल निवासी मो फरहान के रूप में की गई. वह बीती रात एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. उसके बाद लौटकर नहीं आया. सुबह में गंगा किनारे उसकी लाश मिली. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 23, 2022, 7:17 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 7:52 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में एक नाबालिग की अज्ञात अपराधियों ने हत्या (Minor killed in Danapur) कर दी. इसके बाद शव को गंगा किनारे फेंक दिया. दानापुर पुलिस ने शुक्रवार को नाबालिग का शव भट्ठी घाट से क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद कर किया है. घटना की सूचना मिलते हैं पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. किशोर की पहचान मो. फरहान के रूप में की गई है. वह दानापुर के इमलीतल का रहने वाला था.

ये भी पढ़ेंः पटनाः समलैंगिक संबंध बनाये रखने से इंकार करने पर किया कत्ल, फिर पेड़ से लटका दिया

शादी में शामिल होने गया था दानापुरः बताया जाता है कि फरहान दानापुर में शादी में शामिल होने गया था. वहीं अपराधियों ने निर्मम तरीके से हत्या कर शव को गंगा के किनारे फेंक दिया. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि दानापुर के इमलीतल के रहने वाले 17 वर्षीय मोहम्मद फरहान गुरुवार की देर रात मोहल्ले में एक शादी में शामिल होने के लिए घर से निकला था.

पूरी रात परिजनों ने की खोजबीनः परिजनों ने बताया कि जब वह देर रात घर नहीं लौटा तो फरहान की तलाश में परिवार के लोग इधर-उधर खोजबीन करने लगे. इस बीच शुक्रवार को लोगों को सूचना मिली कि भट्टी घाट के नजदीक एक युवक की हत्या कर उसके शव को फेंक दिया गया है. सूचना मिलते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और लड़के की पहचान मो. फरहान के रूप में की गयी. आसपास के लोगों ने बताया कि फरहान के पिता मोहम्मद अंसारी ई रिक्शा चलाते हैं.

ईंट-पत्थर से कूच-कूचकर की गई हत्याः फिलहाल फरहान की हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है. दानापुर थाना प्रभारी कमलेश्वर प्रसाद ने बताया कि फिलहाल लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा. फरहान को अपराधियों ने ईंट-पत्थर से कूच-कूचकर और गला दबाकर मारा है. शव काफी क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था.


"फिलहाल लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा. शव काफी क्षत-विक्षत हालत में मिला है. शायद ईंट-पत्थर से कूच-कूचकर मारा गया है"– कमलेश्वर प्रसाद, दानापुर थाना प्रभारी

Last Updated : Dec 23, 2022, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details