बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी: शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस - अपहरण का मामला

मसौढ़ी में शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण करने का मामला सामने आया है. लड़की के पिता के बयान पर इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पटना
पटना

By

Published : May 15, 2021, 6:34 PM IST

पटना: मसौढ़ी में एक बार फिर शादी के नीयत से एक लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अपहृत लड़की के पिता ने 5 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मसौढ़ी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.

इसे भी पढ़े: बिहार से यूपी ले जाये जाने लगे शव, दोनों राज्यों की पुलिस बॉर्डर पर है तैनात

बीते बुधवार की सुबह अपहृत लड़की के मोबाइल पर उसकी एक सहेली ने फोन कर उसे अपने घर बुलाया था. जिसके बाद लड़की अपने सहेली के घर जाने के लिए कह कर अपने घर से निकली थी. जो अभी तक वापस नहीं लौटी है. पूरे मामले पर लड़की के पिता ने गोलू कुमार पिता राजेश शाव और गोलू के पूरे परिवार को नामजद अभियुक्त बनाया है. लड़की के पिता के मुताबिक आरोपित लड़के के पूरे परिवार की संलिप्ता से ही लड़की को शादी के नीयत से अगवा किया गया है.

इसे भी पढ़े:पप्पू यादव ने DMCH अधीक्षक को लिखा पत्र- 'मुझे यहां से नहीं जाना, मेरे खिलाफ साजिश हो रही है'

इस पूरे मामले को लेकर मसौढ़ी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि लड़की की गायब होने की सूचना लड़की के पिता के द्वारा दी गई है. लड़की की उम्र 15 वर्ष होने की वजह से मामला और भी गंभीर है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर बिंदु पर जाँच कर रही है. साथ ही सभी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details