बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के पुनपुन में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Patna Crime News पटना के पुनपुन में एक 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता शौच करने के लिए घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ दरिंदगी की. शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

पुनपुन में नाबालिग से दुष्कर्म
पुनपुन में नाबालिग से दुष्कर्म

By

Published : Dec 26, 2022, 10:59 PM IST

पटना:राजधानी पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र में बीते रविवार की रात एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म (Minor raped in Patna Punpun) हुआ. पीड़ित लड़की के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामले की शिकायत महिला थाने में की. महिला थाने ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार पीड़िता रात के समय अपने घर से शौच करने के लिए बाहर निकली थी. इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता का मुंह दबाकर घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें:बगहा: मां का आशिक ही निकला बेटी का हत्यारा, दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर गड्ढे में दफना दिया था

सुनसान जगह ले जाकर की दरिंदगी:पीड़ित लड़की के परिजनों ने बताया कि आरोप सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ जबरन संबंध बनाया. इस दौरान पीड़िता चीखती-चिल्लाती रही लेकिन देर रात होने के कारण कोई बचाने नहीं आया. दरिंदगी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को वही छोड़कर फरार हो गया. काफी देर बाद भी जब पीड़िता घर नहीं पहुंची तो उसे चिंतित परिजन खोजबीन करते हुए घटनास्थल पर पहुंचा. जहां उन्हें नाबालिग बदहवास हालत में मिली.

"पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद आरोप को पुनपुन पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है"- महिला थानाध्यक्ष

आरोपी को पुलिस ने दबोचा:किसी तरह वो वहां से पीड़ित नाबालिग घर लेकर पहुंचे. इसके बाद पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम को जानकारी परिजनों को दी. घटनाक्रम सुनते ही उनके होश उड़ गए और पीड़िता को लेकर महिला थाने पहुंचे. जहां उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज कराई. महिला पुलिस ने तत्काल मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित नाबालिग को नियम अनुसार मेडिकल कराया गया है. आरोपी के खिलाफ भी आगे की कार्रवाई की गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details