बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: देह व्यापार मामले में नाबालिग के बयान के बाद राजद MLA अरुण यादव की बढ़ी मुश्किलें - sex trade in Patna

पटना सेक्स रैकेट मामले में बड़ा खुलासा हुआ था. अब कोर्ट में नाबालिग के बयान के बाद राजद विधायक अरुण कुमार यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. गिरफ्तारी के डर से विधायक फरार बताए जा रहे हैं.

पटना

By

Published : Sep 11, 2019, 9:15 PM IST

Updated : Sep 11, 2019, 9:49 PM IST

पटना: राजद के विधायक अरुण कुमार यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. एक नाबालिग लड़की ने उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इसके बाद अरुण कुमार यादव अपने आवास से गायब हैं.

पिछले दिनों पटना सेक्स रैकेट मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ. नाबालिक लड़की ने विधायक अरुण कुमार यादव को इसके संलिप्त बताया था. यह पूरा मामला सुर्खियों में था. अब नाबालिग लड़की ने कोर्ट में भी अपना बयान दोहराया है. जिसके बाद अरुण कुमार यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. वो अपने आवास से गायब हैं.

मुश्किल में राजद विधायक अरुण कुमार यादव

अंडरग्राउंड हुए अरुण कुमार यादव
हालांकि इस मामले में राजद के कई नेताओं ने अरुण कुमार यादव का बचाव भी किया था. लेकिन अभी पुलिसिया कार्रवाई और गिरफ्तारी के डर से राजद विधायक अंडरग्राउंड हो गए हैं. वो पटना के सरकारी आवास पर नहीं हैं. यहां उनके सुरक्षाकर्मी भी नहीं दिख रहे हैं. विधायक का मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है.

ये भी पढ़ें: महिला पार्षद छेड़खानी मामले में हुई पहली सुनवाई, मेयर पुत्र ने आरोपों को किया खारिज

देह व्यापार से जुड़ा है मामला
बता दें कि आरा की एक नाबालिग से पटना में जबरन देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था. 18 जुलाई की रात पीड़िता के धंधेबाजों के चंगुल से भागने के बाद आरा पहुंचने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ. नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने उसी दिन अनिता देवी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग ने देह व्यापार के लिए आरा के इंजीनियर और एक विधायक के पटना स्थित आवास पर भी जाने की बात कही थी. जिसके बाद ये मामला प्रकाश में आया.

Last Updated : Sep 11, 2019, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details