बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: ऑटो और पिकअप की टक्कर में एक की मौत, 9 घायल - ऑटो और पिकअप वाहन में टक्कर

जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. पिकअप और ऑटो की जोरदार टक्कर में एक नाबालिग की मौत हो गई. जबकि एक ही परिवार के 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

नाबालिग की मौत
नाबालिग की मौत

By

Published : Feb 4, 2021, 11:03 AM IST

पटना: जिले के NH-30 पर तेज रफ्तार का कहर जारी है. अनुमंडल फतुहां थाना क्षेत्र के कोल्हर पुल के पास NH-30 A पर पिकअप और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें ऑटो सवार एक ही परिवार के 9 लोग घायल हो गए हैं. वहीं एक नाबालिग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

श्राद्धक्रम से लौट रहे थे वापस
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्य नालंदा के कराय से श्राद्धक्रम में शामिल होने के बाद अपने घर फतुहा के बलवा गांव लौट रहे थे. इस दौरान ऑटो और पिकअप में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस टक्कर में ऑटो पर सवार एक ही परिवार के 9 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं एक नाबालिग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए फतुहा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां दो घायलों की स्थिति चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

क्षतिग्रस्त पिकअप वाहन.

इसे भी पढ़ें:डबल इंजन की सरकार में भी नीतीश नहीं कर रहे विशेष दर्जे की बात

जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पिकअप वाहन ड्राइवर और ऑटो ड्राइवर दोनों गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं दूसरी ओर मृतक किशोर के परिजनों के बीच मातम पसर गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details