बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूपी से नाबालिग लड़की को किडनैप कर लाया बिहार, कई दिनों तक किया गैंगरेप

कुशीनगर में एक नाबालिग का अपहरण कर 5 दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बिहार के दो युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

minor Etv Bharat
minor Etv Bharat

By

Published : Nov 11, 2022, 7:53 PM IST

कुशीनगर/पटना : यूपी के बरवापट्टी थाना क्षेत्र में दो युवकों ने एक नाबालिग का अपहरण कर 5 दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता का कहना है है कि गांव की एक महिला ने दो युवक के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया और उसे वहां से बिहार ले गए. यहां उन दोनों ने 5 दिनों तक उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. फिलहाल पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें - मुजफ्फरपुरः नाबालिग के गर्भवती होने के बाद चला पता, पांच महीने से डरा धमका कर अधेड़ कर रहा था रेप

कैसे हुआ पूरा मामला : मामला बरवापट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक नाबालिग (14) ने पुलिस को तहरीर देते हुए गांव की एक महिला के दो रिश्तेदारों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि 2 नवंबर को वह शौच करने के लिए अपने घर से बाहर गई थी. इस दौरान गांव की ही एक महिला ने अपने दो रिश्तेदारों की मदद से उसका अगवा कर लिया और उसे बिहार ले गए. आरोपी ने उसे अपने मामा के यहां 5 दिनों तक रखा और दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. 6 अक्टूबर को पीड़िता के हाथ एक मोबाइल लगा और उसने अपने घर वालों से संपर्क किया. इसके बाद 7 अक्टूबर को पीड़िता अपने जीजा और दीदी की मदद से घर वापस लौटी. इसी दिन पीड़िता अपने पिता के साथ थाने पहुंची और थाने में तहरीर दी.

पुलिस ने समझौता का दबाव बनाया :वहीं, पीड़िता के भाई ने बताया कि 2 अक्टूबर को उसकी बहन शौच के लिए बाहर गई हुई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी. उन लोगों ने उस ढूंढने की काफी कोशिश की मगर वह नहीं मिली. 6 अक्टूबर को किसी तरह उसने परिवार वालों से संपर्क किया और अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद 7 अक्टूबर को उसे घर ले आए. इस मामले की शिकायत करने के लिए वे बरवापट्टी थाना पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. पीड़िता के भाई का आरोप है कि पुलिस उन पर समझौता करने का दबाव बना रही है.

उधर, मामला मीडिया में आने के बाद बरवापट्टी थाने की पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर गांव की महिला और उसके बिहार के रहने वाले रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस संबंध में बरवापट्टी थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता के पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details