बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पदभार ग्रहण करते ही बोले मंत्री श्रवण कुमार- सात निश्चय पार्ट-2 प्राथमिकता - Rural Development Minister Shravan Kumar

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभाग का पदभार ग्रहण कर लिया. इस मौके सभी ने विकास कार्य करने की बात कही. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा की सात निश्चय पार्ट-2 को साकार करना हमारी पहली प्राथमिकता है.

Ministers took charge after cabinet expansion in bihar
Ministers took charge after cabinet expansion in bihar

By

Published : Feb 10, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 4:06 PM IST

पटना:बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सचिवालय में काफी गहमागहमी रही. नव मनोनीत मंत्री अपने-अपने कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. सभी ने राज्य में विकास करने की बातें कही.

पदभार ग्रहण करने के बाद ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा की सात निश्चय पार्ट-2 को साकार करना हमारी पहली प्राथमिकता है. जल जीवन हरियाली योजना के तहत 3 सालों में करीब 24 हजार 500 करोड रुपये खर्च होने थे. इसमें से 1 साल पूरा हो चुका है, जो भी काम बचे हैं. उसे पूरा किया जाएगा. साथ ही श्रवण कुमार ने कहा कि जब 2005 में पहली बार सरकार बनी थी तो राज्य में 9 फीसदी ही हरित क्षेत्र था. ये अब बढ़कर 17 फीसदी हो गया है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- बिहार में 'इंफ्रास्ट्रक्चर' है, अब उसे 'टेकऑफ' कराने की जरूरत : शाहनवाज

'अधिक से अधिक लोगों को मिलेगी सुविधा'
इसके अलावा मंत्री लेसी सिंह ने भी खाद्य आपूर्ति विभाग का पदभार ग्रहण की. इसके बाद उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग गरीबों से जुड़ा हुआ विभाग है. बाकी समीक्षा के बाद सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बात करेंगी. विभाग की ओर से अधिक से अधिक गरीबों को सुविधा मिले यह पहली प्राथमिकता होगी.

Last Updated : Feb 10, 2021, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details