पटना:बिहार में अपराध की घटना को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सीएम नीतीश कुमार की सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे थे. लेकिन अब बिहार के भूमि एवं राजस्व विभाग के मंत्री रामसूरत राय ने भी अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. इससे सरकार की काफी किरकिरी हो रही है.
बिहार के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- मेरे विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार - बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय
पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनने के बाद भी सीएम नीतीश कुमार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. एलजेपी के बाद बीजेपी के नेता भी कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने में लगे हैं. पहले क्राइम को लेकर बीजेपी नेता सरकार को घेर रहे थे. वहीं, अब भूमि एवं राजस्व विभाग के मंत्री भी अपनी सरकार की किरकिरी कराने में लगे हैं.
इस बार बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय ने मुजफ्फरपुर में बड़ा बयान देते हुए स्वीकार किया कि उनके विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है. जमीन के दाखिल खारिज की प्रक्रिया में काफी मनमानी होती है. बिना प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स के ही दाखिल खारिज करवा दिया जाता है. वहीं, आम आदमी अपने कामों को लेकर पिसता रहता है. उसका काम नहीं होता है.
अपराध के मामले को लेकर सीएम नीतीश को घेरा
बता दें कि इससे पहले क्राइम को लेकर बीजेपी के नेता लगातार नीतीश कुमार पर हमला करते नजर आ रहे थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और दरभंगा के विधायक संजय सराओगी ने प्रदेश में अपराध के बढ़ते मामले को लेकर नीतीश सरकार को घेरा था. बिजेपी नेताओं की ओर से इस तरह के आरोप पर जेडीयू की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.