बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'हम तो वहां थे ही, 5-10 मिनट लेट हुआ हो'-CM के निरीक्षण में लेट पाये जाने पर मंत्री ने दी सफाई

सीएम नीतीश कुमार ने पटना सचिवालय का निरीक्षण किया. इस दौरान कई मंत्री और अधिकारी ड्यूटी से गायब मिले. इसको लेकर सीएम ने नाराजगी जाहिर की. सीएम के अचानक पहुंचने से विभाग में अफरातफरी का माहौल हो गया. मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान लेट पाये जाने पर जदयू मंत्री श्रवण कुमार और जयंत राज ने सफाई दी है. पढ़ें पूरी खबर...

जदयू मंत्री.
जदयू मंत्री.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2023, 3:51 PM IST

सीएम के निरीक्षण पर मंत्री की सफाई.

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार 20 सितंबर को मुख्य सचिवालय का निरीक्षण किया. करीब 9ः30 बजे सुबह मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे थे. इस दौरान कई अधिकारी और मंत्री दफ्तर नहीं पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों और मंत्रियों को समय पर दफ्तर पहुंचने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री के निरीक्षण के कारण मंत्रियों और अधिकारियों में खलबली मच गई.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News: CM नीतीश अचानक पहुंचे सचिवालय, ड्यूटी से गायब मिले कई अधिकारी, दिए सख्त निर्देश

"हम तो वहां थे ही. हो सकता है कि 5-10 मिनट लेट हुआ हो. मुख्यमंत्री के निर्देश का अक्षरशः पालन होगा. उसमें कटौती की कहीं से कोई गुंजाइश नहीं है. जब जवाबदेही मिली है, काम का अवसर मिला है तो उसका पालन किया जाएगा. यह राज्य के हित में है, मुख्यमंत्री के संकल्प के हित में है."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

मंत्रियों और अधिकारियों में हड़कंपः मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान लेट पाये जाने पर जदयू मंत्री जयंत राज ने जदयू कार्यालय में सफाई देते हुए कहा कि कल से 9:15 बजे सभी लोग पहुंच जाएंगे. लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने कहा मंत्रियों के पास कई काम होते हैं लेकिन मुख्यमंत्री का निर्देश है तो कल से 9:15 बजे लोग पहुंच जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निरीक्षण के बाद मंत्रियों और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.


सीएम के निरीक्षण का क्या होगा असर: बता दें कि बिहार सरकार की ओर से मुख्य सचिवालय में सुबह 9:30 बजे आने का समय तय किया गया है. लेकिन, कई मंत्री और अधिकारी अक्सर लेट से दफ्तर आते है. मुख्यमंत्री के निरीक्षण में भी आज यह बात सामने आ गयी. मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने सफाई दी. मुख्यमंत्री के निर्देश का मंत्री और अधिकारी किस प्रकार से पालन करते हैं, इसका पता आनेवाले दिनों में चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details